प्राणप्रतिष्ठा समारोह में जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
डोंगरगांव।। सांसद संतोष पांडेय ने नगर पंचायत क्षेत्र के मटिया के वार्ड 14 में नवनिर्मित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की। सांसद ने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर देश के समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में ऊपरी तल में विराजित शीतला माता के दर्शन कर किसानों के खुशहाली की कामना की।
मंदिर संचालन समिति के आमंत्रण पर सांसद संतोष पांडेय वार्ड 14 में निर्मित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर एवं शीतला मंदिर में दर्शनार्थ पहुंचे थे। इस दरम्यान आचार्य पँडित शशांक शर्मा ने सांसद को ज्योतिर्लिंगों एवं शीतला माता के दर्शन कराकर दीप प्रज्वलित कराया। उपरांत सांसद संतोष पांडेय अपने काफिले के साथ नवनिर्वाचित पार्षद व लोकनिर्माण आवास सभापति पुरुषोत्तम साहू के निवास पहुंचकर पार्षद के परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने लगभग एक घण्टे के संक्षिप्त प्रवास दौरान मंदिर संचालन समिति व गणमान्य नागरिकों से मंदिर परिसर को विकसित करने के संदर्भ में चर्चा की। उन्होंने वार्ड को भी प्राथमिकता से सहयोग करने की बात कही।
उक्त अवसर पर वरिष्ठनेता लक्ष्मीनारायण गुप्ता, नपंअध्यक्ष अंजू त्रिपाठी, डॉ नीरेंद्र साहू, गुलशन हिरवानी, मंडल अध्यक्ष दीना पटेल, जागृति यदु, पार्षद पुरुषोत्तम साहू, सतीश पांडेय, महेश्वर साहू, सतीष त्रिपाठी, सागर वर्मा, कृष्णकुमार शर्मा, पुसउ पटेल, नूतन साहू, सुरेश साहू, तोरण साहू, दीनू साहू, कोमल साहू, लक्ष्मीनारायण सेन, हरि मालेकर व मुख्य आचार्य पं शशांक शर्मा सहित नगर के अनेक भाजपाई एवं वार्डवासी उपस्थित थे।