भारत -बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर पदयात्रा के दौरान किसी व्यक्ति ने मोबाइल फेंक कर हमला करने की कोशिश की।. यह मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा.। धीरेंद्र शास्त्री ने उस मोबाइल को उठा लिया.। धीरेंद्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंका है वह मुझे मिल गया है. किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी धोखे से फेंक कर मार दिया.। उन्होंने भक्तों से कहा कि यात्रा अनवरत जारी रहनी चाहिए।