राजनांदगांव ।नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखें घोषित नहीं की है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां हो गई है। राजनांदगांव जिले में शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर्स को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया और शनिवार व रविवार को ब्लॉक स्तर पर चुनाव प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।इस बार महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों का प्रत्यक्ष चुनाव होने से माहौल अच्छे होने की संभावना है। लेकिन चुनाव की प्रक्रिया बैलेट पेपर से होने की बात कही जा रही है।। सभी पदों के प्रत्याशियों को वोट बैलेट पेपर से ही किया जाएगा। वहीं निर्वाचन की सीमा भी सुनिश्चित कर दी गई है।
तीन लाख से कम आबादी वाले नगर निगम क्षेत्र में निर्वाचन व्यय की सीमा पांच लाख रुपए रखी गई है। जबकि नगर पालिका में दो लाख रुपए व नगर पंचायत में 75 हजार रुपए तक ही प्रत्याशी खर्च कर पाएंगे। महापौर व अध्यक्षों के लिए सफेद रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा। वहीं पार्षदों के लिए रंगीन बैलेट पेपर होंगे।