Monday, July 28, 2025
More

    नशे में धुत प्रधानपाठक पहुंचा स्कूल, बीईओ की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा, डीईओ बोले- मुझे नहीं दी जानकारी

    खैरागढ़। खैरागढ़ जिले में एक शिक्षक के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। इस प्रधानपाठक के स्कूल पहुंचते ही उनके नशे में होने की सूचना बीईओ ने पुलिस को दी। पुलिस ने प्रधानपाठक को नशे की हालत में पकड़ा और उनका मेडिकल कराया। मामला जिले के देवरी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला का है।शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने की कई बार मिली थी शिकायत।

    जानकारी के मुताबिक प्रभारी प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी के शराब पीकर स्कूल पहुंचने की कई बार शिकायत मिली थी। मंगलवार, 15 जुलाई को ग्रामीणों ने प्रधानपाठक बेरवंशी के नशे में होने की सूचना बीईओ को दी। इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। तत्काल स्कूल पहुंचकर पुलिस ने प्रभारी प्रधानपाठक बेरवंशी को पकड़ा। इसके बाद उन्हें खैरागढ़ थाना लाया गया। देर शाम मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।स

    DEO को नहीं दी गई जानकारी

    मामले को लेकर दिनभर स्कूल में कार्रवाई चलती रही, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी  लालजी द्विवेदी को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। डीईओ ने बताया कि कार्रवाई BEO नीलम राजपूत द्वारा की गई है। इस मामले की जानकारी मंगवाकर जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।्र

    ग्रामीणों ने की शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग

    गांव के लोगों ने शिक्षक के इस रवैये पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सरकार एक ओर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बात करती है, वहीं कुछ शिक्षक सरेआम स्कूल में शराब के नशे में पहुंच रहे हैं। इससे ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य से तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं, साथ ही स्कूल की अस्मिता पर भी प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानपाठक की शराबखोरी की आदत कोई नई बात नहीं है। इसकी शिकायतें पहले भी कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अब जाकर प्रशासन हरकत में आया है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!