दिल्ली। देश भर के लाखों मेडिकल छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल हनुमानगढ़ के महेश ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है, जबकि इंदौर के उत्कर्ष अवधिया दूसरे स्थान पर रहे हैं।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं:http://exams.nta.ac.in/NEETneet.ntaonline.in
इंदौर के 75 छात्रों का रिजल्ट रुका, बाद में बनेगी फाइनल मेरिट
इस बार की मेरिट लिस्ट अभी फाइनल नहीं है। इंदौर के 75 छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि 4 मई को परीक्षा के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गुल होने से उनका पेपर खराब हो गया था। इस पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने NTA को इन 75 छात्रों को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है। इन छात्रों का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
अब आगे क्या? काउंसलिंग की प्रक्रिया समझें
स्कोरकार्ड आने के बाद अब एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ): मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 15% सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी।
85% राज्य कोटा: बाकी 85% सीटें राज्यों द्वारा अपनी-अपनी काउंसलिंग प्रक्रियाओं के माध्यम से भरी जाएंगी।
काउंसलिंग राउंड: पहले AIQ का पहला राउंड होगा, उसके बाद राज्यों का पहला राउंड होगा। यह प्रक्रिया आगे के राउंड्स के लिए भी जारी रहेगी। छात्रों को MBBS और BDS दोनों के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करके चॉइस फिलिंग करनी होगी।
कितना रह सकता है इस साल का कटऑफ? (अनुमानित)
विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए अनुमानित कटऑफ इस प्रकार रह सकता है:
MBBS (सरकारी कॉलेज):
जनरल कैटेगरी: 660 – 670 अंक
आरक्षित कैटेगरी: 590 – 600 अंक
BDS (सरकारी कॉलेज):
जनरल कैटेगरी: 500+ अंक
आरक्षित कैटेगरी: 450+ अंक
फाइनल आंसर-की में हुए मामूली बदलाव
NTA ने फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है, जिसमें एक सवाल के जवाब में बदलाव किया गया है। अलग-अलग बुकलेट में इस सवाल के सही विकल्पों को संशोधित किया गया है।