रायपुर( मिथलेश वर्मा)।छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने आज रायपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता कर ब्रेनपिद्य स्किल्स, रेन इंडिया, और उनसे जुड़ी कंपनियों द्वारा की गई ठगी, फर्जी नियुक्तियों और मीडिया के गलत उपयोग के खिलाफ आवाज़ उठाई।
मुख्य आरोपी – दीपक कुमार, सूर्य प्रताप जोशी, चंद्र प्रताप जोशी, और गौरी शंकर राव – पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर बेरोजगार युवाओं से ₹4 लाख से ₹8 लाख तक की ठगी की है। यह गिरोह फर्जी नियुक्ति पत्र, झूठे अनुबंध, नकली सर्टिफिकेट्स और सरकारी विभागों के नाम का गलत उपयोग कर चुका है।
इस गिरोह ने पहले भी RCDSP कंपनी के नाम से 2019 में ठगी की थी। अब AVN मीडिया के सहारे यह लोग पीड़ितों को धमकाते हैं, झूठा प्रचार कर खुद को बचाने की कोशिश करते हैं।
प्रमुख मांगें:
- सभी आरोपियों पर IPC और IT एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई
- AVN मीडिया की भूमिका की निष्पक्ष जांच
- पीड़ितों को ठगी गई राशि वापस दिलाना
दिनांक 16 जुलाई 2025 को शक्ति स्थित Brainpidya Skills कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण घेराव किया जाएगा।
हमारा निवेदन है कि शासन-प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करें, अन्यथा यह आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। -योगेंद्र देवांगन (पीड़ित)