रायपुर: पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गयी है। दरअसल 16 दिसंबर से पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे, जिससे राजस्व का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए और आनलाइन कामों पर पड़े असर को देखते हुए पटवारियों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।
दरअसल प्रदेशभर के करीब पांच हजार से ज्यादा पटवारी ऑनलाइन काम ठप कर 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे। इसके चलते लोग नक्शा, खसरा के लिए भटक रहे थे। बटांकन और नामांतरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा था। राजस्व विभाग के अनुसार, लंबित मामले 10 हजार से ज्यादा हो गयी थी।
शासन के नियमानुसार, पटवारियों के सभी कार्यों का संपादन आरआई और तहसीलदार स्वयं भी कर सकते हैं। मगर, ज्यादातर तहसीलदार इसमें रुचि नहीं दिखा रहे थे, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।