रायपुर – राजधानी रायपुर में स्थित छत्तीसगढ़ के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आगामी दो दिन बाद 26 जनवरी को जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा होगा, यहां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जी हां, एकदम सही सुन रहे हैं आप। हुआ यूं कि सामान्यतः प्रत्येक संस्थान में संबंधित अधिकारी द्वारा 15 अगस्त और 26 जनवरी के पहले उक्त तिथि के कार्यक्रम हेतु एक सूचना जारी की जाती है। ठीक इसी तरह कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा कुलसचिव सुनील कुमार वर्मा के हस्ताक्षर से एक सूचना 22 जनवरी 2025 को प्रसारित की गई। इसमें पहला ही लाइन लिखा गया है कि 26 जनवरी 2025 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण करेगें।
गलतियां कहां-कहां
1. 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस लिख दिया गया।
2. 26 जनवरी को ध्वज फहराते हैं, ध्वजारोहण नहीं करते।
3. कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण करेंगें – लिख दिया गया है। होना ये चाहिए था कि ध्वज फहराएंगे।
चूक कहां पर हुई होगी
तय बात है कि इसे किसी आपरेटर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रसारित सूचना को कट करके केवल 26 जनवरी जोड़ दिया है। लेकिन आपरेटर भी शैक्षणिक योग्यता रखता है। दूसरी ओर तैयार करवा रहे लिपिक ने ध्यान क्यों नहीं दिया। कुलसचिव ने बिना देखे ही इसे हस्ताक्षरित कैसे कर दिया। इसके अलावा इसमें चार अधिकारी-कर्मचारी को उक्त दिवस की तैयारी हेतु प्रभार दिया गया है, उन तक यह सूचना पहुंची होगी, तो क्या उन्होंने ध्यान नहीं दिया। सूचना में यह भी लिखा गया है कि कुलपति द्वारा अनुमोदित। तो क्या कुलपति महोदय की भी नजर नहीं पड़ी।
सूचना सोशल मीडिया में वायरल
अधिकांश लोगों ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया मसलन फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है। लोग इसमें कमेंट्स भी कर रहे हैं। वक्त रहते इस गड़बड़ी को सुधार भी लिया जाएगा, लेकिन विषय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का है इसलिए इस गलती को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता।