Monday, July 28, 2025
More

    पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन के बालयोगी सभागार में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी।

    भारत -दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन के बालयोगी सभागार में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस फिल्म परकहा कि यह अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है। इस मौके पर विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं आज कॅरिअर के पीक पर पहुंच गया। मुझे अपनी मूवी पीएम के साथ देखने का मौका मिला। मैसी अभिनीत यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में लगी आग पर आधारित है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!