छुरिया ।जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत सीईओ मैडम के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल जी के निर्देशन मे तथा डीएमसी आदरणीय सतीश ब्यौहरे सर जी एवं जिला समर कैम्प प्रभारी APC आदरणीय आदर्श वासनिक सर जी के कुशल नेतृत्व मे बच्चों का सर्वाँगीण विकास के लिए 10 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन 12.05.2025 से 21.05.2025 तक पीएम श्री स्कूल मोरकुटूम्ब मे किया गया। जिसमे विभिन्न खेल गतिविधियां एवं रचानात्मक विधा जैसे -योग और ध्यान, स्पोकन इंग्लिश,जुम्बा डान्स, पठन क्लब, कहानी सुनाना, ड्राइंग पेंटिंग, इको क्लब गतिविधि,लोक नृत्य,फुटबाल,व्हालीबाल,सामान्य ज्ञान,मजेदार खेल और टीम निर्माण का अभ्यास कराया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सर जी, BRCC पी.डी.साहू सर जी, संकुल प्रचार्य प्रदीप वर्मा सर, संकुल समन्वयक श्री मूलचंद साहू सर जी एवं संकुल के सभी शिक्षकों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य बधाई दी। कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत जैतगुडरा के सरपंच आदरणीया श्रीमती बिशाखा बाई साहू जी एवं ग्राम पंचायत के सभी पंचगण, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदरणीय धनवा पड़ोती जी एवं शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश्वरी साहू जी एवं सभी सदस्यगण ग्राम पटेल आदरणीय जयसिंग शोरी जी, वरिष्ठ नागरिक एवं शिक्षाविद आदरणीय मयाराम साहू जी, आदरणीय श्री सुरेश शोरी जी पूर्व अध्यक्ष, आदरणीय समलिया कोर्राम जी, आदरणीय दीनुराम साहू जी, श्रीमती रेखा बाई शोरी जी पंच, श्रीमती कौसिल सिन्हा जी, श्रीमती मानबाई मंडावी जी, श्रीमती रेवती कोर्राम जी योग प्रशिक्षक नरेश साहू जी, संगीत एवं बाल गीत कविता गायक आदरणीय कोमल सिंह गुरु सर जी, इंग्लिश स्पोकन शिक्षक श्री हेमराज सहारे सर, खेल शिक्षक श्री सूखेन दास साहू, मेहंदी, पेपर क्राफ्ट शिक्षिका कु. काम्या साहू, नृत्य शिक्षिका कु. समृद्धि साहू शिक्षक स्टॉफ प्रधान पाठक आदरणीय जिवराखन उइके, श्री पूनाराम कोर्राम ms प्रधान पाठक, श्री हुमन लाल चन्द्रवंशी, जनक साहू, राजकुमार सिंह, श्रीमती निर्मला साहू एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।