राजनांदगांव।जिले के थाना लालबाग क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से शराब और एक होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। कार्रवाई आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोंडवाना भवन बायपास रोड पर एक काले रंग के बैग में अवैध शराब लेकर बिक्री के इरादे से जा रहा है।पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसका नाम अरविंद सिंह पिता गुलाब सिंह राजपूत, निवासी मिल चाल, वार्ड नं. 15, थाना कोतवाली राजनांदगांव बताया गया। आरोपी के पास से एक काले रंग के बैग में 30 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की तथा 10 पौवा देसी मसाला शराब और एक लाल रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई।
पुलिस ने उक्त सामग्री को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि ईश्वर यादव, आरक्षक मुकेश सोनवानी, एवं आरक्षक वर्मा प्रसाद की भूमिका उल्लेखनीय और सराहनीय रही।