रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, डबल इंजन सरकार प्रदेश के अन्नदाताओं की समृद्धि के लिए संकल्पित है। प्रदेश के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे अन्नदाताओं के हितों को सर्वोपरि रखने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान खरीद अनुमान को 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन करने की स्वीकृति प्रदान की है। हमारी सरकार के प्रयासों से केंद्र सरकार ने 08 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त धान खरीद करने की स्वीकृति दी है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ के किसानों की आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत करेगा। साथ ही प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय हेतु प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी का सहृदय अभिनंदन।