( एजी खबर )बिलासपुर 09/06/2025- प्राचार्य पदोन्नति मामले में आज छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर में जस्टिस श्रीमती रजनी सिन्हा व जस्टिस श्री सचिन सिंह राजपूत की डबल बेंच में सुनवाई हुई। केस को अनावश्यक रूप से लंबा खींचे जाने की कोशिशों पर नाराजगी जताते हुए अगली सुनवाई की तारीख बुधवार 11 जून को निर्धारित किए।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पक्ष के अधिवक्ताओं को काउंटर रिटर्न कल यानि 10 जून तक दाखिल करने कहा गया है और 11 जून को ही अंतिम सुनवाई होगी।