Monday, July 28, 2025
More

    प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के लिए कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन (Elementary) मद में जारी हुई राशि।

    रायपुर-समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में राज्य के 43570 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के लिए कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन (Elementary) मद में स्वीकृत राशि में से रू. 300.00 प्रति विद्यालय के मान से कॉलम 4 के अनुसार जिला स्तर पर व्यय करने तथा रु. 400.00 प्रति विद्यालय के मान से कॉलम 5 के अनुसार विद्यालय स्तर पर व्यय करने के लिए कॉलम 6 में दर्शित कुल राशि जारी करने की एतद् द्वारा प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किया जाता है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!