रायपुर। राजधानी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां स्कूल में प्रिंसिपल की डांट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) मिलने से आहत एक नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान यामिनी ध्रुव के रूप में हुई है, जो रायपुरा स्थित आरडीए कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। यामिनी पंडित गिरजाशंकर मिश्रा स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल ने उसे सख्त फटकार लगाई थी और साथ ही टीसी भी थमा दी थी। इसके बाद से ही यामिनी मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी और चुपचाप रहने लगी थी।
घटना वाले दिन यामिनी स्कूल से घर लौटी। उसने किसी से ज्यादा बात नहीं की और सीधे अपने कमरे में चली गई। परिवार को कुछ देर तक उसकी कोई आहट नहीं मिली तो जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वह अंदर से बंद मिला। परिजन जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि यामिनी ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। यह दृश्य देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी
।