Sunday, July 27, 2025
More

    फेडरेशन के आंदोलन के लिए जिलेवार पर्यवेक्षक नियुक्त, 22 अगस्त को कामबंद हड़ताल

    रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वावधान में प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, डी.ए. एरियर्स की राशि को जी.पी.एफ. खाते में समायोजित करने, वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर द्वितीय चरण के तहत 22 अगस्त 2025 को सामुहिक अवकाश लेकर कलम बंद, काम बंद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने प्रांतव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत करने प्रांत अध्यक्षों/पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। साथ ही समस्त जिला प्रभारियों से अपने प्रभार के जिले में 10 अगस्त तक समीक्षा बैठक अनिवार्यातः संपन्न कराने कहा गया है।

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!