Tuesday, July 29, 2025
More

    फैक्ट्री में करंट लगने से नाबालिग मजदूर की मौत, काम का पहला ही दिन था

    राजनांदगांव। जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम फुलझर में स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार को काम करते वक्त एक नाबालिग की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी । जिसके बाद आज गांव के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे में चक्काजाम का प्रयास किया । वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने थाने में फैक्ट्री प्रबंध के साथ बातचीत की और पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये का चेक दिया गया ।

    सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलझर में न्यू लूक बायो प्यूल्स प्रा.लिमिटेड में काम करने के लिए लगभग 16 वर्षीय कुणाल मंडावी गया हुआ था। यह उसके काम का पहला ही दिन था । इस दौरान वह काम करते हुए समीप के बिजली मोटर की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। आज लगभग 200 से अधिक ग्रामीण सोमानी थाने पहुंचे और बिना प्रशिक्षित नाबालिक युवक को कार्य में जोखिम भरे जगह पर रखने और लेबर एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए सोमनी थाने का घेराव किया। पुलिस प्रशासन के द्वारा आंदोलनरत ग्रामीणों को चक्काजाम नहीं करने समझाईश दी गई। वहीं तात्कालिक सहायता राशि प्रशासन द्वारा 50 हजार रुपये प्रदान की गई । इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत में 15 लाख रुपए मुआवजा राशि पर सहमति बनी और ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया । यहां पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अपने परिवार का इकलौता एक लड़का था । डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि बिना प्रशिक्षण दिए नाबालिक युवक को काम में लगाया जाना बड़ी लापरवाही है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही मौके पर पहुंचे सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!