Thursday, July 31, 2025
More

    बर्खास्त बीएड शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू, काउंसिलिंग 17 से

    रायपुर । राज्य सरकार ने सीधी भर्ती 2023 के तहत बर्खास्त किए गए बीएड अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन शिक्षकों को सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित करने हेतु राज्य स्तरीय ओपन काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। यह प्रक्रिया 17 से 26 जून के बीच रायपुर स्थित एससीईआरटी परिसर, शंकर नगर में सम्पन्न होगी।

    काउंसिलिंग के बाद, चयनित विद्यालयों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने और दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा 25 जून से 4 जुलाई के बीच किया जाएगा। समायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी होने के 7 दिनों के भीतर संबंधित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।

    इस निर्णय से हजारों प्रभावित शिक्षकों को न केवल राहत मिली है, बल्कि राज्य के स्कूलों में विज्ञान शिक्षा को भी मजबूती मिलेगी। शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि योग्य अभ्यर्थियों को शीघ्र अवसर मिल सके।

    यह पहल राज्य सरकार की उन प्रतिबद्धताओं को दर्शाती है, जो शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और शिक्षित बेरोजगारों को पुनः रोजगार देने के लिए की जा रही हैं।

     

     

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!