Friday, August 1, 2025
More

    बारिश की झड़ी से अगले 5 दिन तक मिलेगी राहत

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मानसून का प्रभाव जारी है. वहीं कुछ क्षेत्रों में बारिश थमने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना जताई है. वहीं सरगुजा जिलों में एक सप्ताह तक माध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. सरगुजा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई तथा एक स्थान पर भारी वर्षा हुई. दौरा कोचली में 8, शंकरगढ़ में 6, मनोरा, बलरामपुर, चलगली में 5-5 सेंटीमीटर बारिश हुई. कुसमी, राजनांदगांव, चांदो , कोटाडोल, जशपुरनगर, जनकपुर, भरतपुर में 4-4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. सीपत, पाली, रामानुजनगर, मनेंद्रगढ़, पेंड्रा, बिहारपुर, कोरबा, रामचंद्रपुर, छुरा, हसौद, भैयाथान में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा हुई है.  मौसम विभाग के अनुसार समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब सूरतगढ़, सीकर, ग्वालियर, सिद्धि, डाल्टनगंज, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. उत्तरी हरियाणा से दक्षिण उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक कम दबाव का क्षेत्र, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और उसके आसपास, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इनके प्रभाव से प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!