Thursday, January 15, 2026
More

    बार में शराब की बोतल से बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का सिर कुचला, 23 दिन बाद मौत

    रायपुर। राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आजाद चौक इलाके के एक बीयर बार में 21 दिसंबर को युवती पर हुए जानलेवा हमला हुआ था, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। करीब 23 दिन तक मौत से लड़ने के बाद युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश है और परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान वेदिका सागर के रूप में हुई है। आरोपी उसका बॉयफ्रेंड टी. सुनील राव उर्फ शीनू (28) है। दोनों के बीच अफेयर था। 21 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे दोनों आजाद चौक के जिलेट बीयर बार पहुंचे थे। टेबल पर खाना और शराब मंगवाई गई थी। CCTV फुटेज में दिखता है कि पहले किसी बात पर वेदिका नाराज हुई, उसने शराब की बोतल उठाई लेकिन वापस रख दी। इसके बाद शीनू अचानक भड़क गया।

    बोतल से सिर पर हमला

    आंख और चेहरा फट गया, गुस्से में शीनू ने पहले वेदिका के सीने पर थप्पड़ मारा, फिर शराब की बोतल से लगातार तीन बार सिर पर हमला किया। तेज वार से वेदिका की आंख, होंठ और सिर फट गया, खून बहने लगा। जब वह दर्द से चीखती रही तो आरोपी ने उसे बाल खींचकर जमीन पर पटक दिया।

    गले भी लगाया

    सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब सामने आया जब, खून से लथपथ हालत में पड़ी वेदिका को आरोपी ने गले लगाया, कुछ देर वहीं खड़ा रहा और फिर बार से फरार हो गया। वारदात के वक्त बार में मौजूद एक अन्य युवक भी CCTV में दिख रहा है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!