बिलासपुर।प्राचार्य प्रमोशन पर कल कोर्ट अपना फैसला सुनायेगा। इससे पहले सुनवायी पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब प्राचार्य प्रमोशन में फैसले की घड़ी आ गयी है। प्राचार्य पदोन्नति का रिजर्व फैसला कल 1 जुलाई को हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर 11 में सुनाया जाएगा। इससे पहले 30 अप्रैल को करीब 3000 प्राचार्य प्रमोशन का आदेश जारी किया था। हालांकि ये आदेश विवाद में घिर गया था, क्योंकि कोर्ट में सरकार की तरफ से आश्वस्त किया गया था, जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आयेगा, तब तक प्रमोशन की प्रक्रिया की आगे नहीं बढ़ेगी। लेकिन, सुनवाई के ठीक एक दिन पहले, बड़े ही चमत्कारिक तौर पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया। इस लिस्ट को लेकर कोर्ट ने गहरी नाराजगी जतायी थी।
इस मामले में अवमानना का भी प्रकरण कोर्ट में आया था, लेकिन बाद में अवमानना का प्रकरण हटा दिया गया। इस दौरान कोर्ट की सुनवाई चलती रही। जून माह में 11 जून से 17 जून तक लगातार सुनवाई चली। कोर्ट ने इस दौरान 12 याचिकाओं को क्लब कर सुनवाई की। सभी पक्षों को पर्याप्त समय दिया गया। 17 जून को आखिरी सुनवाई के बाद फैसला को सुरक्षित रख दिया गया। अब कल इस मामले में फैसला आने वाला है।