नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। वही विशेषज्ञो का कहना है कि घबराएं नहीं सिर्फ सावधानी बरते। सोशल मीडिया और स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार, भारत में अब तक 257 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें मुंबई में सबसे ज्यादा 57 संक्रमित सामने आए हैं। यह नया वेरिएंट JN.1 के नाम से जाना जा रहा है, जो पहले से अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब तक इसकी वजह से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, सावधानी बरतना जरूरी है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तक यह वेरिएंट गंभीर रूप नहीं ले पाया है। सिंगापुर, मलेशिया और अन्य देशों में भी यह वेरिएंट फैल चुका है, जिससे भारत में अलर्ट की स्थिति है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी निगरानी तेज करने और लोगों को मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है। देश में अब तक सबसे ज्यादा मामले मुंबई, कोच्चि, तमिलनाडु, केरल और गुजरात जैसे राज्यों और शहरों में दर्ज किए गए हैं। सरकार द्वारा फिलहाल लॉकडाउन या पाबंदियों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और अफवाहों से बचें।