Tuesday, July 29, 2025
More

    भिलाई में खुलेगा हेलमेट बैंक, मात्र 1रूपए में मिलेगा!

    भिलाई।छत्तीसगढ़ के भिलाई में अब 1 रूपए में हेलमेट मिलेगा. दरअसल क्षेत्रीय विधायक रिकेश सेन मई महीने से ‘हेलमेट बैंक’ की शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां मात्र 1 रुपये में हेलमेट किराए पर मिलेगा. यह सुविधा भिलाई के नेहरू नगर चौक में उपलब्ध होगी, जहां से लोग बिना कोई लंबी प्रक्रिया के केवल अपना आधार कार्ड दिखाकर हेलमेट ले सकेंगे.

    विधायक की सुंदर पहल

    विधायक रिकेश सेन ने बातचीत में बताया कि, यह पहल भिलाईवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सोच से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि, “जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है. हेलमेट पहनना लोगों की जान बचा सकता है, लेकिन कई लोग इसे खरीदने से कतराते हैं या भूल जाते हैं. इसीलिए हमने तय किया कि उन्हें सिर्फ 1 रुपये में किराए पर हेलमेट उपलब्ध कराया जाएगा.”

    बताया जा रहा है कि, हेलमेट बैंक से हेलमेट प्राप्त करने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी, केवल आधार कार्ड दिखाने से ही हेलमेट मिल जाएगा. इस योजना का उद्देश्य यह है कि किसी को भी हेलमेट के बिना सड़क पर न चलना पड़े. नेहरू नगर चौक को इस पहल की शुरुआत के लिए चुना गया है, जहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. धीरे-धीरे इस योजना को पूरे भिलाई में फैलाने का लक्ष्य रखा गया

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!