Sunday, January 11, 2026
More

    महिला टीचर का अपहरण, पति से 5 लाख की फिरौती की मांग

    भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला स्कूल टीचर का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने कुछ देर बाद महिला के पति को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है और पुलिस अब किडनैपर्स की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अपहृत महिला का नाम राधा साहू है, जो भिलाई स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी वह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन रास्ते में ही किडनैपर्स ने उन्हें रोककर जबरन वाहन में बैठा लिया। आमतौर पर भीड़भाड़ वाले इस इलाके में उस वक्त सड़क पर लोग कम थे, जिससे किडनैपर्स को घटना को अंजाम देने में आसानी मिली।  काफी समय बीत जाने के बाद भी जब राधा स्कूल नहीं पहुंचीं और न ही उनका मोबाइल फोन लग रहा था, तब परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच कुछ देर बाद राधा के पति के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं का कॉल आया। किडनैपर्स ने राधा की एक तस्वीर भेजते हुए धमकी दी कि यदि 5 लाख रुपए जल्द नहीं दिए गए तो महिला की जान को खतरा हो सकता है। यह सुनकर पति के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना छावनी पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कुछ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपहरणकर्ताओं की गाड़ी, चेहरे या दिशा का पता लगाया जा सके। पुलिस सूत्रों की मानें तो फोन कॉल इंटरनेट कॉलिंग से किया गया है, जिससे नंबर ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है। फिर भी साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैकिंग के प्रयास जारी हैं।छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और पुलिस इसे चुनौती के रूप में ले रही है। “हमारी टीम लगातार जांच में लगी है। अपहरणकर्ताओं की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी व मैदानी दोनों स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी प्रदान की गई है,” टीआई ने कहा। घटना के बाद भिलाई शहर में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े एक महिला शिक्षिका का इस तरह से अपहरण होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। परिजन इस घटना से सदमे में हैं और राधा की सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। पीड़ित पति का कहना है कि वे केवल अपनी पत्नी की सुरक्षित घर वापसी चाहते हैं। “किडनैपर्स पैसे मांग रहे हैं, लेकिन अब पूरा भरोसा पुलिस पर है कि वे राधा को सुरक्षित वापस लाएंगे,” उन्होंने कहा। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और हर संभावना पर काम किया जा रहा है। वहीं भिलाई के लोग भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं कि आखिर यह मामला किस मोड़ पर जाता है

     

     

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!