रायपुर। भारत की मेजबानी में महिला क्रिकेट का ODI विश्वकप आयोजित होने जा रहा है। जिसमें से दो मैचों की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है। जो कि, राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसको लेकर जल्द ही BCCI द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा। सितम्बर – अक्टूबर में महिला क्रिकेट विश्वकप होगा। जिसके मैच विशाखापट्नम, रायपुर, इंदौर, त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे।
अब तक इन मैचों की मेजबानी कर चुका है स्टेडियमवर्ष 2008 में उद्घाटन किए गए इस मैदान ने 2010 में अपना पहला मैच आयोजित किया। जब कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत आई और छत्तीसगढ़ राज्य टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। 2013 में, स्टेडियम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए दूसरे घरेलू स्थल के रूप में घोषित किया गया था और तब से टीम के कई मैचों की मेजबानी की है। यहाँ खेला गया पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 2023 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच एकदिवसीय मैच था, जिसे भारत ने जीता था