Wednesday, April 30, 2025
More

    मारगांव में जुआ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार, 1.39 लाख नगद जब्त

    डोंगरगांव,(दीपकअवस्थी)  – डोंगरगांव पुलिस ने रविवार को ग्राम मारगांव स्थित बांध के पास जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹1,39,000 नगद, 12 मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

    कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में प्रशिक्षु ईशु अग्रवाल थाना लालबाग एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास ने किया।

      मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही:

    पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच टीम ने कार्यवाही की है इसमें हमें सफलता में भी और जुआरी को गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

    पुलिस ने बताया कि विवेक कुमार, अनुप कुमार, आनंद शर्मा, प्रेमलाल डोंगरे, जितेन्द्र सेन, विकास सतनामी, विकास मेश्राम, चन्दुराम, चन्द्रकांत लरिया, लम्बोदर सोनी, रोशन कुंवर और अशोक सिन्हा के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

     ये हो गए फरार आरोपी:

    मौके से पुलिस को देख गोलू सिन्हा (कोकपुर), विनोद राय (अर्जुनी), लल्लू यादव (मोतीपुर) और शिवा सिन्हा (ममतानगर) भाग निकले जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!