राजनांदगांव । बागनदी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे में मालवाहक की ठोकर से रामपुर निवासी कथावाचक अशोक तिवारी (५९) की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। बागनदी पुलिस के अनुसार कथावाचक दोपहर 2 बजे कथा करने ग्राम घोरतलाव की ओर मोपेड क्रमांक सीजी 08 से जा रहे थे।जैसे ही वे ग्राम घोरतलाव के मोड़ के पास पहुंच तेज रफ्तार मालवाहक क्रमांक एमएच 23 एवी 8909 के चालक ने उसे ठोकर मारा। मौके पर ही मौत हो गई।