बालोद।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दुधली में आयोजित की जा रही भारत स्काउट्स और गाइड्स के राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी भी ली। साथ ही रोवर-रेंजर और स्काउट्स तथा गाइड्स को शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्काउट्स और गाइड् के कर्तव्य, सेवा और अनुशासन के मंत्र को अपने जीवन में उतारें। इस आयोजन में देश-विदेश से कुल पन्द्रह हजार रोवर-रेंजर और स्काउट्स और गाइड् भाग ले रहे हैं। नौ जनवरी से शुरू हुई इस जम्बूरी का समापन आज हुआ।





