रायपुर | आज वृंदावन हॉल रायपुर में किताब विमोचन का आयोजन हुआ। श्री निर्मल तिग्गा द्वारा रचित किताब मोड़ के बाद’ का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों के संबोधन के बाद अलग-अलग विधाओं में अपना श्रेष्ठ दे रहे विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। युवा लेखक गजेंद्र साहू को साहित्य में दिए जा रहे योगदान के लिए युवा साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गणपत राव (सेनि. न्यायाधीश), अध्यक्ष श्री सर्जियस मिंज (सेनि. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी छ.ग. शासन), विशिष्ट अतिथि श्री अनूप श्रीवास्तव (सेनि. सचिव, राजस्व छ.ग. शासन), श्री किशोर अग्रवाल जी (सेनि. DIG छ.ग. शासन) एवं किताब के समीक्षक श्री के. पी. सक्सेना जी उपस्थित थे।