- स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया निर्देश
- सोमवार से लागू हो जाएगी व्यवस्था
- मोबाइल और आधार के जरिए दर्ज होगी स्वास्थ्य विभाग में हाजिरी
रायपुर ( दीपक अवस्थी)।स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी अब मोबाइल और आधार नंबर के जरिए दर्ज होगी। यह व्यवस्था सोमवार से स्वास्थ्य विभाग में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय से लेकर मैदानी कार्यालयों में लागू हो जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने सभी विभाग के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी किया गया है।
नियमित के साथ संविदा और दैवेभो पर भी लागू होगा नियम
स्वास्थ्य सचिव की तरफ से जारी इस निर्देश के अनुसार हाजिरी की यह व्यवस्था विभाग के नियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू होगा। स्वास्थ्य सचिव ने आधार-आधारित उपस्थिति प्रणाली को 15 जून से अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए कहा है। सभी
सुबह 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक ड्यूटी
स्वास्थ्य सचिव कटारिया ने अपने इस पत्र में सामान्य प्रशासन विभाग के 2 फरवरी 2022 जारी एक अधिसूचना हवाला दिया है। इस अधिसूचना के जरिये सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों की वर्किंग ऑवर तय किया है। इसके अनुसार मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालय और सभी मैदानी कार्यालयों की कार्यावधि सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक नियत की गई है।
कर्मचारियों को प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा उपस्थिति और प्रस्थान दर्ज करना अनिवार्य होगा।
एनआईसी के जरिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव कटारिया ने विभाग के सभी कार्यालय प्रमुख इसके लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए एनआईसी के तकनीकी सहयोग से आधार-आधारित अटेंडेंस सिस्टम को समय पर स्थापित करने के लिए कहा है। इसके लिए एनआईसी से आवश्यक समन्वय कर तकनीकी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
समय पर नहीं आने वालों को होगी दिक्कत
कटारिया ने कहा है कि इस व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जाएगी। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में अटेंडेंस दर्ज कराने में विफल पाया जाता है, इसकी पूरी जिम्मेदारी उसकी और संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।