मोहला। नेशनल हाईवे 930 पर शनिवार तड़के एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में छह मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोहका के आरक्षित ग्राम कोरसाटोला के समीप हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे तेज गति से आ रहे वाहन ने मवेशीयों को टक्कर मार दी। मृत मवेशी कोरसाटोला गांव के बताए जा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना इस क्षेत्र तेज रफतार वाहनो के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर कोहका पुलिस पहुंची पुलिस ने मृत मवेशियों के मालिकों के बयान लेकर अज्ञात वाहन की तलाश भी शुरू कर दी है। घायल गाय का उपचार जारी है.