मोहला।मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सायबर क्राईम और वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा वित्तीय जागरूकता के प्रति सचेत करना था। यह कार्यक्रम कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर एवं एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्यके मार्गदर्शन में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम एबीएफके समन्वय से एवं जिला एनआरएलएम टीम के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यशाला में खगेंद्र कुमार, राज्य वित्तीय समावेशन समन्वयक, माइक्रोसेव कंसल्टिंग लिमिटेड एवं नीति आयोग के डेवलपमेंट पार्टनर के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को सायबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी तथा बताया कि कैसे फर्जी ओटीपी, संदिग्ध लिंक, मोबाइल एप्लीकेशन और कॉलिंग फ्रॉड से सतर्क रहना चाहिए। कार्यक्रम में एनआरएलएम के पीआरपी, एएफएल सीआरपी, बीसी सखी, डाक सेवक, बीपीएम, जिला परियोजना प्रबंधक डीपीएम एलआईसी के विकास अधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं एनआरएलएम कैडर की सक्रिय सहभागिता रही।