Tuesday, July 29, 2025
More

    युवक-युवती की लाश मामले में खुलासा जल्द, डोंगरगांव पुलिस का दावा

    डोंगरगांव। तुमड़ीबोड़ थाना चौकी क्षेत्र के  महादेव पहाड़ी में युवक व युवती की संदिग्ध लाश मिली है। युवक का शव फाँसी में अर्धनग्न अवस्था मे लटकते मिला है तो वहीं युवती की लाश नीचे में नग्न अवस्था में पड़ी मिली है। दोनों को 3 दिनों पूर्व से लापता बताये जा रहे हैं। शव पुराने होने से सड़ने लगे थे। तिलईरवार माहुल झोपड़ी स्थित महादेव पहाड़ी में सुबह से ही युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के ही लापता होने से परिजनों द्वारा डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट होने की बात सामने आई है। इस आधार पर ही दोनों ही युवक युवती के परिजन मौके पर पहुंचे थे। युवती (22) पास के ही एक की रहने वाली थी जबकि मृत युवक का नाम मनीष (27) है जो कि, बिजेभाठा का निवासी है।  परिजनों द्वारा शिनाख्ति के बाद फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड ने भी गहन पड़ताल की है। विशेषज्ञों ने दोनों ही शवों को 3 दिन पूर्व के बता रहे हैं। पुलिस पंचनामा उपरांत दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन युवक के अर्धनग्न एवं युवती के भी नग्न अवस्था में लाश मिलने से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना में युवक के अर्धनग्न एवं युवती के निर्वस्त्र अवस्था मे शव मिलने से मामले की गंभीरता बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर महादेव पहाड़ी में एसपी मोहित गर्ग, सीएसपी राहुलदेव शर्मा एवं एएसपी पुष्पेंद्र नायक स्वयं ही घटनास्थल माहुल झोपड़ी स्थित महादेव पहाड़ी पहुंचे थे। डोंगरगांव टीआई अवनीश श्रीवास सहित तुमड़ीबोड प्रभारी भी मौजूद थे। परिजनों सहित मौके पर मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि युवक मनीष सिन्हा की शादी 4 माह पहले ही हुई है। वह गांव में च्वाईस सेंटर का संचालक बताया जा रहा है। वहीं 22 वर्षीय युवती को अविवाहित बताया गया है। युवती को किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका बताई जाती है। हालांकि दोनों के आपसी संबंधों को लेकर कोई खुलासा फिलहाल नही हुआ है। महादेव पहाड़ी में युवक युवती के शव नग्न व विभत्स अवस्था में मिले हैं। फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड ने पड़ताल की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!