रायपुर। 22 मार्च शनिवार को एक निजी होटल में आयोजित “छत्तीसगढ़ श्री सम्मान” कार्यक्रम में युवा लेखक गजेंद्र कुमार साहू को सम्मानित किया गया। उन्हें लेखन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवक, डॉक्टर, इंजीनियर, लेखक, उद्यमी, एक्टर, वकील, एंकर, फोटोग्राफर, मॉडल, डांसर जैसे अन्य लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डांस, म्यूज़िक, रैंपवॉक जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर नवीन श्रीवास्तव और कविता थापा ने बताया कि इस कार्यक्रम में केवल छत्तीसगढ़ की प्रतिभा ही शामिल नहीं हुई बल्कि यह कार्यक्रम पैन इंडिया की प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने आगे बताया कि यह कार्यरत अपने आप में विशिष्ट है। इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार हुआ है पर यह कार्यक्रम आने वाले समय में नई-नई प्रतिभाओं को अवसर देगा।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फ़िल्म निर्देशक मनोज खरे, नितिन भंसाली, अमर अग्रवाल शामिल हुए।