राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चिखली इलाके से पशु क्रूरता की बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। 30 मई, शुक्रवार को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच, दो युवक एक जिंदा काले रंग के कुत्ते को बाइक से रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह नज़ारा इतना क्रूर और अमानवीय था कि राहगीरों की रूह कांप उठी। पूछे जाने पर बाइक सवारों ने कहा कि कुत्ता भौंकता है और काटता है, इसलिए उसे सज़ा दी जा रही है। हालांकि, स्थानीय लोगों में से दो युवकों ने साहस दिखाते हुए उन्हें बीच रास्ते में रोका।
इस अमानवीय व्यवहार का विरोध किया। इस पर दोनों आरोपी युवक वहां से बाइक लेकर भाग गए, और कुत्ता भी घायल अवस्था में वहां से चला गया। सूत्रों के अनुसार, कुत्ते को गंभीर चोटें आई हैं, और उसे अब तक ढूंढा नहीं जा सका है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक चिखली इलाके के ही निवासी हैं। यह घटना पशु प्रेमियों और आम लोगों में गहरी नाराजगी का कारण बनी हुई है। लोगों का कहना है कि ऐसी हिंसक प्रवृत्तियाँ समाज में बढ़ते अपराधों का संकेत हैं। इस घटना को लेकर एक लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है, और पशु कल्याण संगठनों ने बाइक नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।