राजनांदगांव | शहर से लगे ग्राम मोहड़ में अवैध रेत खनन में गोलीकांड मामले में पुलिस एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कृष्णा उर्फ गोली गुर्जर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर के राजनांदगांव लेकर आई है. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज किए गए हैं. अबतक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
11 जून 2025 को रात्रि 07:00 से 07:30 बजे के बीच ग्राम मोहड नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने के लिए रैम्प निर्माण के लिए जेसीबी चालक पहुॅचा था. जिसे रोकने के लिए कुछ ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे जहां कार में सवार 7-8 लोग उतर कर ग्रामीणों से मारपीट करते हुए फायरिंग किये है कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर मे अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 109(2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस 25, 27 आर्मस एक्ट एवं मायनिंग एक्ट की धारा 21 कायम कर विवेचना मे लिया गया है.