Tuesday, July 29, 2025
More

    राजनांदगांव: ओवरब्रिज के नीचे चाकूबाजी के छह आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए

    राजनांदगांव। ओवरब्रिज के नीचे दिनदहाड़े एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले छह आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन धारदार चाकू, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी (क्रमांक CG 08 BA 2906) जब्त की है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को शांति नगर निवासी महफूज, जो अपने मित्र शैलेन्द्र से मिलने त्रिवेणी संगम गया था, लौटते समय करीब 4.30 बजे प्यारेलाल चौक ओवरब्रिज के नीचे आरोपियों ने रास्ता रोककर विवाद किया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवक के नाक, ओंठ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

    आरोपियों की पहचान भास्कर खान, मोहम्मद सोहेल रजा, मारूफ खान, तक्ष पीटर, निखिल रामटेके और कौशलेन्द्र साहू उर्फ कस्तू के रूप में हुई। घटना में शामिल सभी आरोपी मोटरसाइकिल और स्कूटी से आए थे।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई। टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 338/25 धारा 191 (2), 191 (3), 190, 109 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

    आरोपियों को 5 जुलाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राधेश्याम जूरी, प्रधान आरक्षक संदीप चौहान, मिलन साहू, आरक्षक रंजीत चौरसिया, प्रियांश राजपूत समेत अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!