Monday, July 28, 2025
More

    राजनांदगांव कोर्ट में निकली रिशेप्सनिष्ट सह डाटा-एंट्री-ऑपरेटर ( टाइपिस्ट ) एवं कार्यालय भृत्य ( मुंशी/ अटेंडेंट ) की वेकैंसी…..

    राजनांदगांव– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव ( छग ) अंतर्गत कार्यालय, लीगल एंड डिफेन्स कौंसिल सिस्टम हेतु रिशेप्सनिष्ट सह डाटा-एंट्री-ऑपरेटर ( टाइपिस्ट ) एवं कार्यालय भृत्य ( मुंशी/ अटेंडेंट ) के रिक्त पदों हेतु भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

     

    रिक्तियों का विवरण-

     

    रिशेप्सनिष्ट सह डाटा-एंट्री-ऑपरेटर ( टाइपिस्ट ) – 02 पद

     

    कार्यालय भृत्य ( मुंशी। अटेंडेंट ) – 02 पद

     

    कुल पदों की संख्या – 04 पद

     

    वेतनमान– 10000-14000/- प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।

     

    शैक्षणिक योग्यता-

     

    किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विवि से 05वी / स्नातक की उपाधि होनी चाहिए। कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

     

    आयु सीमा-

     

    01/01/2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया हो और 35 वर्ष की आयु से अधिक न हो। किसी भी स्थिति में आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

     

    चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / अनुभव के अंको / शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको इत्यादि के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

     

    आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

     

    भरे हुए आवेदन पत्र को कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, ए. डी. आर. भवन, जिला न्यायायलय परिसर, राजनांदगांव में रखे ड्राप बॉक्स में कार्यालयीन कार्य दिवस पर डालकर प्रस्तुत कर सकते है।

     

    जरुरी तिथियां-

     

    रोजगार समाचार प्रकाशन की तिथि; 24 जनवरी 2025

     

    आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 27-01-2025

     

    आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 25-02-2025 संध्या 05:00 बजे तक।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!