राजनांदगांव।राजनांदगांव जिले से इस वक्त की एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खैरागढ़ ओवरब्रिज के नीचे एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।
मृत महिला का नाम लीलाबाई साहू बताया जा रहा है, जो कि भाजपा पार्षद सुनील साहू जी की माता जी थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब लीलाबाई साहू अपने बेटे के साथ बाजार की ओर जा रही थीं।
कैसे हुआ हादसा?
जैसे ही मां-बेटे सड़क पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक डंपर मिक्सर मशीन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लीलाबाई साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से मिक्सर वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।