Thursday, January 15, 2026
More

    राजनांदगांव: गलत जानकारी देकर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में 3 और गिरफ्तार

    कुमुद मेमोरियल हॉस्पिटल के 3 स्टाफ न्यायिक हिरासत में भेजे गए


    राजनांदगांव। थाना बोरतलाव क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से जन्मे बच्चे को अवैध रूप से दत्तक ग्रहण कर फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के तीन अन्य स्टाफ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इससे पहले इस मामले में आरोपी दंपत्ति एवं विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग से जन्मे बच्चे को आरोपी दंपत्ति द्वारा अवैध रूप से दत्तक लिया गया था। इसके बाद अस्पताल स्टाफ से मिलीभगत कर नगर निगम में गलत जानकारी भेजकर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया। जांच में सामने आया कि बच्चे की डिलीवरी न तो कुमुद मेमोरियल हॉस्पिटल में हुई थी और न ही वह आरोपी दंपत्ति का संतान था, इसके बावजूद जानबूझकर गलत विवरण प्रस्तुत किया गया।

    जांच के दौरान एकत्र साक्ष्यों के आधार पर कुमुद मेमोरियल हॉस्पिटल की महिला स्टाफ दीपिका यादव, गेशु देवांगन तथा पुरुष स्टाफ सैमुअल धोके की संलिप्तता सामने आई। पुलिस के अनुसार, आरोपी स्टाफ ने कृष्ण हॉस्पिटल एवं कुमुद मेमोरियल हॉस्पिटल में आरएमओ के रूप में कार्यरत डॉ. विजय राज नागवंशी के कहने पर नगर निगम में गलत जानकारी प्रेषित कर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया।पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!