राजनांदगांव।राजनांदगांव जिले के रास्ते मवेशियों को मालवाहकों में भरकर नागपुर स्थित कट्टीपार ले जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात को लालबाग पुलिस ने नाकाबंदी कर माल वाहकों में मवेशियों को कट्टीपार ले जाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के वाहन से 8 मवेशी बरामद किए हैं।
पुलिस ने तस्कर नफीस पिता रसीद खान निवासी ग्राम आस्टा थाना बरघाट जिला सिवनी मध्यप्रदेश, सोहेब पिता सफीक खान निवासी ग्राम आस्टा थाना बरघाट जिला सिवनी मध्यप्रदेश, सुजीत लाल मसीह उर्फ छोटू पिता सुराजी लाल निवासी धमधा कैलाश नगर सूर्या पैलेस के सामने मोहन नगर दुर्ग और फरोज खान पिता करीम खान निवासी धमधा कैलाश नगर सूर्या पैलेस के सामने मोहन नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
माना जा रहा है कि दुर्ग व एमपी के तस्करों का कनेक्शन लंबे समय से बना हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ से मवेशियों को कट्टीपार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।