राजनांदगांव। डोंगरगढ़ 24 अप्रैल को हुए रोपवे हादसे के 22 दिन बाद डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। तकनीकी सुधार और सुरक्षा जांच के बाद संचालन शुरू हो गया है। हादसे के वक्त बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा समेत कई लोग ट्रॉली में सवार थे। जैसे ही ट्रॉली स्टेशन पहुंचीए वह अचानक पलट गई भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हुए और अब भी रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज जारी है। घटना के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए रोपवे बंद करवा दिया जांच के आदेश दिए गए एफआईआर भी दर्ज हुई लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद अभी भी अनसुलझा सवाल है कि हादसे की असली वजह क्या थी । मंदिर ट्रस्ट रोपवे संचालक कंपनी और जिला प्रशासन सभी ने कहा कि तकनीकी जांच एवं सुधार किए गए और रोपवे अब सुरक्षित है। ट्रस्ट की मानें तो एनआईटी रायपुर और दामोदर रोपवे कंपनी की टीम ने मिलकर जांच की और जिन बिंदुओं पर खामियां मिलींउन्हें ठीक कर दिया गया।