राजनांदगांव । जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत दीवानभेड़ी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में 12 ग्राम पंचायते – दीवानभेड़ी, मारगांव, गिरगांव, बरगांव, गुंगेरी नवागांव, बगदई, जारवाही, आरी, कोनारी, बीजाभांठा, अमलीडीह एवं बरसनटोला से प्राप्त सभी मांगों एवं शिकायत के आवेदनों का निराकरण किया गया।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, जिला सहकारी, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। सभी विभागीय अधिकारियों ने निराकरणों का वाचन किया।
समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव ने वाचन किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इन 12 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के 1088, शौचालय निर्माण हेतु 126 पात्र में 45 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति आदेश वितरण, 16 राशन कार्ड वितरण, मनरेगा 120, जॉब कार्ड 7, पशु आश्रय 2 हेतु प्रशासकीय स्वीकृति आदेश वितरण, राजस्व विभाग द्वारा 4 किसानों को ऋण पुस्तिका, 4 किसानों को सेवा सहकारी समिति द्वारा 4 किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं 7 श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड वितरण किया गया।