राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कृषकों द्वारा ग्रीष्मकालीन फसल हेतु उपयोग किये जा रहे मोटर पंपों से सिंचाई बंद करने तथा विगत दिनों बारिश होने के कारण भू-जल स्तर में गिरावट परिलक्षित नहीं होने पर जिले में नलकूप खनन पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि जिले में भू-जल के अत्यधिक दोहन से उत्पन्न पेयजल समस्या के कारण जलस्तर में कमी की स्थिति और ज्यादा विकराल रूप लेने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल परिरक्षण अधिनियम लागू कर संपूर्ण जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया था।