राजनांदगांव। जिले में सक्रिय अवैध पशु तस्कर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह लुथरा पिता स्व. हरमेन्द्र सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी-मर्टर नंबर 38, कर्मचारी नगर, वार्ड नंबर 16, थाना-मोहन नगर, जिला-दुर्ग के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, 28 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की सफेद पीकअप वाहन में मवेशियों को भरकर दुर्ग से नागपुर की ओर कत्लखाने ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फरहद चौक में चेकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया, जिसमें चार नग भैंस भरी पाई गईं।जब वाहन चालकों से पशु परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी बिक्री पत्र, अनुमति पत्र या अधिकृत प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। पशुओं को पुलिस ने मौके पर ही गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया। इस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमंाक 297/25 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मवेशी दुर्ग के पुलगांव स्थित भारत डेयरी से जसप्रीत सिंह लुथरा के माध्यम से भरे गए थे। पुलिस ने सीडीआर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जसप्रीत सिंह को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में उसने अवैध पशु तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।