Tuesday, July 29, 2025
More

    राजनांदगांव : पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया

    राजनांदगांव। जिले में दुपहिया वाहनों की चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा लगातार राजनांदगांव शहर सहित आसपास के क्षेत्रो में लगे लगभग सभी सीसी टीवी कैमरो का फुटेज खंगाला जा रहा है एवं संदेहियों को चिन्हित कर लगातार नजर रखा जा रहा, कि वाहन चोर अज्ञात आरोपियेां की पतासाजी के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि चोरी हुए मोटर सायकल सहित आरोपी टेमन लाल साहू पिता राम खिलावन साहू उम्र 19 वर्ष निवासी चिलम गोटा थाना मंचुआ जिला बालोद (छ0ग0) को गिरफ्तार किया गया है आरोपी से घटना के संबंध मे मेमोरण्ड कथन लेकर पुछताछ किया जो थाना बसंतपुर क्षेत्र मे मो0सा0 CG 04 LT 1843 को अपने साथी के साथ चोरी करना स्वीकार करने धारा सदर के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया एक अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है ।

    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू, सहायक उप निरीक्षक डेजलाल मांडले , प्र0आर0 दीपक जायसवाल आरक्षक प्रवीण मेश्राम , अतहर अलि ,कुश बघेल, एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!