राजानांदगांव । स्थानीय भदौरिया चौक में कल देर रात चाकूबाजी की वारदात की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को उठाया है । बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदौरिया चौक में कल रात लगभग 10.00 बजे चाकू बाजी की घटना हो गई। सोशल मीडिया में उक्त जानकारी से संबंधित वीडियो को देखने से पता चलता है कि यदि पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। इस संबंध में कोतवाली थाना के विवेचक को वीडियो भेजकर पुष्टि का प्रयास किया गया। यह पता चला कि घटना क्षेत्र बसंतपुर थाना का है। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को उठाया है। बहरहाल चाकू क्यो चला, किसके द्वारा चलाया गया, यह ज्ञात नहीं हो पाया है।