राजनांदगांव। शहर में एक बार फिर कोरोना की दस्तक हुई है। कन्हारपुरी वार्ड निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह शासकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था, जहां इलाज के दौरान उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे तत्काल कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर ने मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की है। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। राजनांदगांव में फिर कोरोना की दस्तक, 55 वर्षीय व्यक्ति निकला कोविड पॉजिटिव।
जिले में इससे पहले कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। यह मौत रायपुर के एक निजी अस्पताल में हुई थी, जहां इलाज के दौरान संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत कन्हारपुरी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि लोग सतर्क रहें, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं नियमों का पालन करें।