राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे एक वृद्ध को कोरोना पॉजिटिव के रूप में पहचान हुई है। कोरोना पॉजिटिव की पहचान होने पर जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। इसके पहले से ही अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती रही तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को उपचार पश्चात स्वास्थ्य में सुधार हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज एक अतिरिक्त कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने सतर्कता बढ़ा दी है।राजनांदगांव जिले में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने के बाद टेस्टिंग की प्रक्रिया भी बढ़ा दी गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से मिली जानकारी मुताबिक 37 से अधिक लोगों का कोरोना जांच भी किया गया है । आज एक और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है ।