Tuesday, July 29, 2025
More

    राजनांदगांव: रेत खनन विवाद में फायरिंग, पार्षद समेत दो गिरफ्तार – पुलिस की कार्रवाई

    राजनांदगांव।दिनांक 11/06/2025 को रात्रि 07 से 07/30 बजे के बीच ग्राम मोहड नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने के लिए रैम्प निर्माण के लिए जेसीबी चालक पहुचा था। जिसे रोकने लिए कुछ ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे जहां कार में 7 – 8 लोग उतर कर ग्रामीणो से मारपीट करने लगे आहत जितेन्द्र साहू ने बताया कि उस कार में ग्राम मोहड के पार्षद संजय रजक भी शामिल था। घटना में गांव के रोशन ठाकुर ,जितेंद्र साहू , ओम प्रकाश साहू को चोट आया मामला बढते देख अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा फायरिंग कर अपनी अपनी कार से घटना स्थल से भाग गये मौके पर जेसीबी चालक भगवती निषाद व पार्षद संजय रजक उपस्थित थे जिसे ग्रामीणो द्वारा घेर कर रखा गया था । जिसे पुलिस टीम के द्वारा सुरक्षित थाना लाया गया ।

    प्रार्थी जितेन्द्र साहू की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर मे अपराध क्रमांक 257/2025 अपराध धारा 109(2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस 25 ,27 आर्मस एक्ट एवं मायनिंग एक्ट की धारा 21 कायम कर विवेचना मे लिया गया है । घटना स्थल पर फायरिंग हुए तीन खाली खोखे व बुलेट के सामने वाले हिस्से को बरामद किया गया है । घटना से संबंधित जेसीबी व हाईवा गाडी क्रमांक C G 08 A T 5089 को जप्त कर लिया गया है । घटना मे शामिल जेसीबी चालक भगवति निषाद पिता परदेशी निषाद उम्र 49 साकिन ग्राम झोला थाना अंडा जिला दुर्ग व संजय रजक पिता शंकर लाल रजक उम्र 48 वर्ष साकिन मोहड़ जिला राजनांदगांव को आज दिनांक 12/06/2025 गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है । फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतू अलग- अलग टीम रवाना किया गया है ।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!